16 मार्च को आरंग पहुच रहे हिन्दु स्वाभिमान जागरण पद यात्रा का होगा भव्य एवं आत्मीय स्वागत-धर्म सभा का आयोजन
आरंग। हिन्दु स्वाभिमान जागरण एवं सामाजिक समरसता हेतु माँ दंतेश्वरी से पद यात्रा पर निकले संत समाज की पद यात्रा 16 मार्च शुक्रवार को सायं 05 बजे आरंग पहुचेगी।तथा बागेश्वर पारा में आयोजित धर्म सभा को संत समाज संबोधित करेंगे।सर्व हिन्दू समाज घोड़ारी में संत समाज की अगुवाई कर आरंग लेकर आएंगे।आरंग के प्रवेश स्थल महासमुंद तिराहा के पास उनका आत्मीय स्वागत किया जायेगा।यहां से वे नेता जी चौक आरंग होते हुए बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर पहुच कर पूजा अर्चना करेंगे और संध्या आरती में शामिल होंगे।बागेश्वर पारा में आयोजित धर्म सभा को संबोधित कर लोगो में हिन्दू भाव जागृत करेंगे।साथ ही सनातनी हिन्दू समाज, पंथ व समाज प्रमुखों एवं सभी संगठनो को समाज में बढती हुई विषमता, भेदभाव, जनसंख्या असंतुलन, धर्मान्तरण, गौ तस्करी, भूमि व लव जिहाद एवं धार्मिक, सांस्कृतिक आक्रमण, आदि समस्याओं के समाधान को लेकर जागरण का संदेश देंगे।रात्रि श्री राधाकृष्ण मंदिर में विश्राम करेंगे।
प्रातः गुप्ता पारा , सोनी पारा गांधी चौक,सदर रोड होते हुए माँ दुर्गा मंदिर,माँ महामाया मंदिर,कुमारेश्वर महादेव मंदिर ,माँ शीतला मंदिर का दर्शन करते हुए संत रविदास मंदिर जाएंगे ।यहां से वे आगे की पदयात्रा शुरू करेंगे।आपको बता दे की छत्तीसगढ़ प्रांत के चारों दिशाओं से यह यात्रा प्रान्त के 34 जिलो से होकर 19 मार्च को एक साथ राजघानी रायपुर पहुचेगी।
इस यात्रा का मूल उद्देश्य गिरिकंदराओ, वनों, ग्रामों, झुग्गी बस्तिओं एवं नगरों में निवास करने वाले हिन्दू समाज बन्धुओं के बीच संगत (सत्संग) और पंगत को माध्यम बनाकर, एकात्म एकरस संगठित हिन्दू समाज का प्रकटीकरण कर, हिन्दूभाव (स्वाभिमान) जागरण करना है। जो कि जाति-पाति भाषा पंथ क्षेत्र एवं राजनैतिक भेद भावों से उपर उठकर राष्ट्र निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका निभायेगें।