आरंगखरोराछत्तीसगढ़

हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पद यात्रा का विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के लोगों ने किया जगह – जगह स्वागत

आरंग/ रवि तिवारी।

आज ग्राम भैंसा मे विश्व हिन्दू परिषद के आवाहन पर विभिन्न संत मंचो के द्वारा 18 फ़रवरी महाशिवरात्रि से छत्तीसगढ़ प्रदेश के चार मुख्य देवी स्थान जो छत्तीसगढ़ के अधिष्ठात्रि देवी के साथ साथ प्रदेश का चार स्तम्भ है, रतनपुर महामाया माँ, चंद्रपुर चन्द्रहासनीमाँ , डोंगरगढ़ बमलेशवरी माँ,दंतेवाडा दंतेवरी माँ के मंदिर प्रांगण से यह पावन पुनीत यात्रा का प्रारम्भ हुवा ।

 

जिसका मुख्य उद्देश्य भारत को पूर्ण संवैधानिक रूप से हिन्दू राष्ट्र घोषित करना है ,इसी कड़ी मे आज 16 मार्च को बलौदा बाजार जिला होते हुए अंचल के आरंग विधानसभा रायपुर जिला के भैंसा ग्राम पहुंचे, जहा स्थानीय हिन्दू बंधु बांधवो, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद, भाजपा कार्यकर्ता द्वारा बड़ा हीं मनोरम और बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया सहर्ष हीं सभी के मुख पर आराध्य श्री राम जी का नाम गूंजने लगा जिससे बस स्टेण्ड भैंसा का माहौल राममंय हो गया इस कड़ी मे आये परम् पूज्य ब्रम्हानंद जी महराज के द्वारा समस्त हिन्दू समाज और कार्यकर्ताओ का आभार किया गया तथा वक्तव्य स्वरूप अपने इस यात्रा के विषयवमे कहा गया की आज हम समस्त हिन्दू समाज जाती मे बंटे है जो हमारे सनातन धर्म के लिए खतरा है अब हमें जात -पात छोड़ कर एक होकर समग्र भारत को संवैधानिक रूप से हिन्दुराष्ट्र घोषित करना है, जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है क्योंकि भगवान् राम के कार्य मे जिस प्रकार एक गिलहरी ने अपने योग्यता अनुरूप योगदान प्रदान कर अपना जीवन धन्य किया, उसी प्रकार हम सब की छोटी छोटी प्रयास ही एक बड़ा कार्य करने मे अवश्य सफल होंगे।

आज ईसाइयो को अपना देश मिल गया मुश्लिमों को अपना देश मिल गया पर हिंदुवो का कोई देश नहीं, एक देश भारत ही है जो जो हिन्दू बहुल्य है जिसे निरपेक्ष कर दिया गया है अतः हमें हमारे सनातन धर्म की रक्षा के लिए गौ हत्या रोकने के लिए, लव जिहाद खत्म करने के लिए एक स्वच्छ समाज का निर्माण करने और राम राज्य की परिकल्पना को मूर्त रूप देने हेतु हिन्दू राष्ट्र की जरूरत है। आज हमारे हिन्दू संतो के बलिदान और 500 वर्ष की कड़ी तपस्या के पश्चात् हमारे प्रधान के अथक प्रयास से श्री राम जन्म भूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माणभू रहा है जो हिन्दू राष्ट्र का भी नींव है अतः समस्त हिन्दू समाज एकत्रित होकर समय की मांग पर अपना सहयोग प्रदान करे ।

इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से वरिष्ठ जनो मे पंडित रामखिलावन तिवारी, कांतिलाल धुरंधर, मोटराम धुरंधर,अनिल सोनी नगरपंचायत अध्यक्ष खरोरा, अशोक वर्मा सरपंच खपरी, तथा युवाओ मे, गजेंद्र वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, रामाधार वर्मा, टिकेश्वर मनहरे जनपद उपाध्यक्ष तिल्दा , मिथलेश साहू, विकाश ठाकुर,रवि तिवारी प्रेस से, सत्या मांडले, सूर्या चेलक, के साथ खरोरा क्षेत्र के भी अनेक रामभक्त और कार्यकर्ता गण रहे,बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता गण भैसा क्षेत्र एवं ग्रामीण महिलाओ की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button