आरंगछत्तीसगढ़
Trending

आरंग विधानसभा से मंत्री डॉ. शिव डहरिया को हरा कर BJP प्रत्याशी गुरु खुशवंत ने किया जीत दर्ज, अन्य प्रत्याशियों की जाने स्थिति….

आरंग। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया आरंग विधानसभा से चुनाव हार चूके हैं , बता दें कि मंत्री शिव कुमार डहरिया को 77131 वोट वहीं बीजेपी के गुरु खुशवंत साहेब को 93695 वोट मिला है, इस तरह गुरू खुसवंत साहेब ने कांग्रेस के मंत्री शिव डहरिया को 16564 वोटों से हरा कर जीत दर्ज किया । ज्ञात हो कि शुरुवाती रुझान में डॉ शिव डहरिया आगे चल रहे थे लेकिन चौथे राउंड से गुरू खुशवंत साहेब ने बढ़त बनाई तो 18वें (अंतिम राउंड) तक आगे ही रहे और बंपर जीत हासिल किया।

अधिकांश लोगों को उम्मीद थी कि आरंग क्षेत्र में इतना विकास हुआ है तो आरंग का इतिहास एक बार कांग्रेस एक बार बीजेपी वाली ट्रेंड टूट कर दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी, लेकिन कांग्रेस कार्यकताओं को हार का मुंह देखना पड़ा।

वही गुरू खुशवंत साहेब के जीत से भाजपा कार्यकर्ताओ में एक अलग ही जोश दिख रहा है, पुरा आरंग विधान सभा में दिवाली जैसा पटाखे फूट रहे है, क्या गांव क्या शहर हर जगह जश्न का माहौल है।

उल्लेखनीय है कि आरंग विधानसभा क्षेत्र क्र 52 से 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।

आइये देखते है किसको कितना मिला मत 

01.गुरु खुशवंत साहेब-बीजेपी-94039

02.डॉ शिवकुमार डहरिया-कांग्रेस-77501

03.संतोष मारकंडे-बसपा-1397

04.परमानंद जांगड़े-आप-1394

05.शैलेंद्र बंजारे-शक्ति सेना-1002

06.देवकरण-निर्दलीय-362

07.शिव डहरिया-जनता कांग्रेस-298

08.शत्रुहन बारले-,राष्ट्रीय जनसभा-186

09.जगमोहन-राईट टू रिकॉल-156

10.रोशन लाल बांधे-प्रगतिशील समाज-131

11.दिनेश गायकवाड़-गौ सुरक्षा-101

12.नोटा-2255

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button