
Raipur पुलिस प्रशासन की तरफ से सट्टे चलाने वालों पर छापामारी हो रही है, क्या दीपक गोविंदानी के तारED और पुलिस प्रशासन के ऊपर है क्या कोई बड़ा नेता दीपक गोविंदानी को संरक्षण दे रहा है, क्या दीपक गोविंदनी को पकड़ने में पुलिस असमर्थ है धड़ल्ले से माना में मयंक गिदवानी सट्टा का कारोबार चल रहा है सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ब्याज का काम सट्टे का काम और बैटिंग appकरने से दीपक गोविंदानी चल रहा है क्या इस खबर के बाद पर पुलिस कार्रवाई करेगी या फिर दीपक गोविंदानी इसी तरीके से काम करता रहेगा।