छत्तीसगढ़
राजधानी में तेज रफ्तार ऑटो ने राहगीर को मारी ठोकर, इलाज के दौरान मौत
रायपुर। राजधानी में तेज रफ्तार ऑटो की ठोकर से राहगीर की मौत का मामला सामने आया है। दरअसल 25 अगस्त को फाफाडीह चौक पर तेज रफ्तार ऑटो क्रमांक सीजी 04 एमटी 7388 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक ऑटो चलाते हुए राहगीर को ठोकर मार दी थी।
इसके बाद घायल का इलाज डीकेएस अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।