
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के उपरांत वर्तमान में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। पूर्व वर्ष 2024 में बोर्ड परीक्षा में पास करने के लिये छात्रों/पालकों को फर्जी फोन कॉल आये थे। फर्जी कॉल द्वारा परीक्षा परिणाम सुधारने हेतु अनुचित मांग की गई थी।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संज्ञान में लेते हुये बोर्ड परीक्षा में पास करने के लिये छात्र/छात्राओं एवं पालकों को किसी भी प्रकार का फर्जी फोन कॉल आते हैं तो उसे ध्यान न देते हुये अनावश्यक किसी प्रकार का लेन-देन की कार्यवाही न करें तथा उक्त फर्जी कॉल के संबंध में अपने नजदीकी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करें।
इस प्रकार के फर्जी कॉल का छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल से कोई संबंध नहीं है। अतः छात्र/ अभिभावक फर्जी कॉल से भ्रमित न होवें एवं सतर्क रहें।