आरंग। ग्राम पंचायत भैंसमुडी में जल संरक्षण के लिए जागरूकता रैली और सभा का आयोजन किया गया जिसमे नारा माध्यम से योजना का नाम बुलंद किया गया एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आम जन को जानकारी दी गयी जिसमें ग्राम के मुखिया सरपंच श्रीमती रामायण जगदीश वर्मा के साथ पी एच इ विभाग के इंजीनियर और ग्राम के उप सरपंच, पंच, के साथ ग्राम के नागरिक उपस्थित थे।
जल संरक्षण का संदेश देते हुए हम सभी ने केंद्र सरकार की पहल एवं हमारे देश के 75 वी आजादी महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा उत्सव 13से 15 अगस्त तक यह अभियान चलेगा जिसे नारा और रैली के माध्यम से आमजन को जानकारी प्रेषित की गयी जिसमे विविध प्रकार से जैसे गीत,नारा, भाषण,रंगोली आदि के माध्यम से ग्राम वाशियों को जागरूक भी किया इस कार्य मे मुख्य रूप से बिहान योजना के महिलाये सम्मिलित हुई जिसमे
जल जीवन मिशन की पुरी टीम उषा नारंग, परनिया गजेंद्र, हेमा लहरी,ललीता बघेल, सरिता मधुकर,सरोजनी घृतलहरे,मोनिका देवागंन,मिथलेश यादव वर्षाला साह,हिरा पटेल,राजकुमारी मनहरे,गोदावरी साहू,किरण जायसवाल, दुलेश्वरी गायकवाड़
आदि उपस्थित हुई तथा इनका वक्तव्य था आज हम जिस जल जीवन मिशन में काम कर रहे हैं हमारा आधार हमारी बिहान योजना है जिसका हम सभी दीदी कोटि_कोटि धन्यवाद करते हैं।