
रायपुर । विधानसभा चुनाव के लिए भले ही आचार संहिता का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने जरूर शुरू हो गयी है। भाजपा, बसपा, आम आदमी पार्टी के बाद अब शिवसेना ने 20 विधानसभा के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। बीजेपी ने सबसे पहले उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। 20 नामों पर मुहर लगाने के बाद अब छत्तीसगढ़ शिवसेना ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।
छत्तीसगढ़ शिवसेना के प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शिवसेना के 20 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की। आयोजित प्रेस वार्ता में घोषणा पत्र जारी करते हुए 20 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। शिवसेना ने अपने वचनामा में बेरोजगारों को नौकरी देने, बेटियों के शादी का पूरा खर्चा उठाने समेत कई बड़े वादे किए हैं।