ग्राम बटंग में चंगोराभाठा ज़ोन ग्रीन आर्मी द्वारा सांसद विजय बघेल के आतिथ्य में किया गया वृक्षारोपण
रायपुर। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत आज 151 पेड़ ग्रीन आर्मी चांगोराभाटा जोन द्वारा ग्राम पंचायत बटंग के हाई स्कूल शाला प्रांगण में सांसद विजय बघेल जी के मुख्य आतिथ्य में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में दिलीप तिवारी उपाध्यक्ष ऋषि कुमार बंछोर उपाध्यक्ष चंद्रकांत देवांगन उपाध्यक्ष कविता कुंभज सचिव, रात्रि लहरी यूथ विंग चेयर पर्सन, एवं एनएसएस प्रभारी, पद्मिनी वर्मा महिला विंग चेयरमैन , हार्टफुलनेस के प्रभारी देवनारायण शर्मा जी, ग्रीन आर्मी समता कॉलोनी जोन अध्यक्ष विनीत शर्मा , प्रीति श्रीवास्तव , प्रीति टिकरीहा जी, गायत्री वर्मा एनएसएस के लकेश्वर,भूमिका,काजल,हरीश,ज्ञानेश्वर, स्नेहा, विश्वनाथ सभी छात्र-छात्राएं, रिंकू जी के साथ डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर अध्यक्ष ग्रीन आर्मी चांगोराभाठा जोन की गरिमामय उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।