नाबालिग स्कूली छात्रा को बंधक बनाकर युवक करता रहा दुष्कर्म , इस प्रकार हुआ मामले का खुलासा
इंटरनेट आज कल अपराध करने का बड़ा माध्यम बन गया है। इनटरनेट में आज कल के युवा दूसरों के बहकावे में आसानी से आ जा रहे हैं और उनके जाल में फंस जाते हैं। ऐसा ही एक मामला आया है जहां सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती के बाद नाबालिग स्कूली छात्रा को भगा ले जाकर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के आरोप पर पुलिस ने हरियाणा के सोहना जिला गुरुग्राम से दंपती को गिरफ्तार किया है। बिहार के रहने वाले दंपती चंदन कुमार (24) व उसकी पत्नी टि्वकल यादव(23) ने गुरुग्राम के सोहना में किराए के मकान लिया था।
आरोपी यहां पीड़िता को एक कमरे में बंद कर रखे हुए थे। आरोपी ने छात्रा के साथ दुष्कर्म भी किया है। यह भी जानकारी आई है कि इस दौरान आरोपियों ने छात्रा को बेहोश किया था। जानकारी के मुताबिक बलरामपुर थाना क्षेत्र के एक ग्राम की स्कूली छात्रा बीते 23 नवंबर 2022 को लापता हो गई थी। कापी खरीदने बाजार जाने के नाम पर घर से निकलने के बाद वह वापस नहीं लौटी।
छात्रा के परिजनों ने खोजबीन की लेकिन उसका कही कोई पता नहीं चला। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर साइबर सेल की मदद ली गई जिसमे मोबाइल में कुछ संदिग्ध नंबर सामने आए। एक-एक मोबाइल नंबर की जांच हुई । इसमें जिस नंबर से ज्यादा बातचीत होना पाया गया उसका टावर लोकेशन गुरुग्राम के आसपास मिला। मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम ने दमदमा रोड फल दुकान के पास सोहना में दबिश दी। यहां एक मकान से पीड़िता को बरामद किया गया।
उस मकान को आरोपित चंदन कुमार ने किराए में लिया था। उसके साथ पत्नी टि्वकल यादव भी साथ रहती थी। दोनों को पकड़ कर पूछताछ की गई। इस मामले में धारा 363,366,343,376(2)(ख) तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर दोनों आरोपी दंपती को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।