चांपा नगर के सड़कों पर हर जगह मवेशी, अभी तक गौठान निर्माण योजना नहीं हुआ शुरू
चांपा नगर पालिका क्षेत्र में सड़को पर मवेशी हटाने के बजाएं जिम्मेदार गहरी निंद्रा में लीन

जिला रिपोर्टर मनीराम आजाद
चांपा। नगर पालिका परिषद चांपा क्षेत्र ही नहीं अपितु राष्ट्रीय राजमार्ग और ग्रामीण मार्गो पर भी गोवंश डेरा डाले हुए है जिला कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र के लिए जिस तरह सचिवों को आवारा मवेशियों के लिए जिम्मेदारी ठहराया है उसी तरह नगर पालिका क्षेत्र में यह जिम्मेदारी किसको दी गई है यह किसी को पता नहीं है
शाम होते ही चांपा नगर के मुख्य चौराहों,गेमन पुल, ओवर ब्रिज पर बड़ी संख्या में मवेशी नजर आते हैं ज्ञात हो कि बारिश के दिनों में कीचड़ और मक्खी मच्छर से बचने के लिए गोवंश सूखी और साफ जगह के फेर में सड़कों पर आ बैठते हैं अब इन बेजुबानो को क्या मालूम कि उनके कारण यातायात व्यवस्था अवरुद्ध हो जाती है या सड़क दुर्घटनाएं हो जाती हैं जिसमें वाहन चालक सही वे खुद भी घायल हो जाते हैं और कई बार उनकी जान भी चली जाती है इन सबके बावजूद पशु मालिकों का गैर जिम्मेदाराना रवैया भी अचंभित करता है इस समस्या से निजात पाने के लिए सक्ति कलेक्टर ने पशु मालिकों पर जुर्माना लगाने की बात कही है। लेकिन पशु मालिकों को खोजना भी टेढ़ी खीर है हालांकि निर्णय अच्छा है आज नहीं तो कल पशु मालिकों का पता चल ही जाएगा और जब वे जुर्माना भरेंगे तो भविष्य के लिए खुद समझ जायेंगे और अपने मवेशियों को भी सड़क पर नहीं छोड़ेंगे जानकारों का कहना है
कि राज्य भर में गौठान योजना पर 13 सौ करोड़ रुपए खर्च अब तक किए जा चुके हैं बावजूद इसके राज्य की सड़के मवेशी मुक्त नहीं हो पाई है क्या कारण है आखिर इतनी बड़ी खर्च की गई धनराशि गई कहां चांपा नगर में अभी तक गौठान निर्माण शुरू नहीं हो सका है और राज्य शासन में कांग्रेस के राज साढ़े चार वर्ष पूरे हो गए हैं बहरहाल राज्य शासन की फ्लैगशिप योजना फ्लाप होते नजर आ रही है।