ग्राम पंचायत कारी में बेजा कब्जा व शराब बिक्री रोकने हेतु सौंपा गया ज्ञापन, तहसीलदार ने दिया आश्वासन

ग्राम पंचायत कारी में बेजा कब्जा व शराब बिक्री रोकने हेतु सौंपा गया ज्ञापन, तहसीलदार ने दिया आश्वासन
रिपोर्टर किशोर बंजारे,
बलौदाबाजार। ग्राम पंचायत कारी के ग्रामवासियों द्वारा गांव में हो रहे बेजा कब्जा (अवैध अतिक्रमण) और अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर लवण तहसील कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा गया। ग्रामवासियों ने बताया कि इन समस्याओं के कारण गांव का सामाजिक वातावरण प्रभावित हो रहा है, जिससे युवाओं पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
ग्रामवासियों की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए तहसीलदार ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन स्तर पर जल्द ही अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की जाएगी तथा अवैध शराब बिक्री पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। ग्रामवासियों की इस पहल से गांव में जागरूकता और जनसहभागिता का संदेश गया है।