बच्चों के भविष्य को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार स्कूल खोलने का फैसला ले : बादल सूर्यवंशी
आरंग। शिवसेना आरंग विधानसभा उपाध्यक्ष बादल सूर्यवंशी ने छत्तीसगढ़ सरकार से मांग किया है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बच्चों के स्कूलों को भी खोला जाना चाहिए । उन्होंने बताया कि पिछले ढेड़ साल से पूरा भारत कोरोना की चपेट में रहा है,जिसके चलते लगभग हर जगह लॉकडॉउन हुआ था, वहीं बच्चों की शिक्षा पूरी तरह चरमरा गई है । शासन, ने ऑनलाइन क्लास,मोहल्ला क्लास, आदि विभिन्न माध्यमों से बच्चों की शिक्षा की वैकल्पिक व्यवस्था की थी। लेकिन फिर भी आशानुरूप सफलता नहीं मिली । पिछले 2 वर्षों से शिक्षा के स्तर में लगातार गिरावट आई है । अधिकांश पालक अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर चिंतित हैं । पालक अब ये मांग कर रहे हैं कि स्कूल जल्द ही खोला जाये । जहाँ एक तरफ सभी संस्थानों को खोला जा रहा है यहां तक कि शॉपिंग माल,कोचिंग संस्थान,शराब की दुकान , बाजार सब खुल चुके हैं तो बच्चों का स्कूल भी खोला जाना चाहिए । । पालकों को अब अपने बच्चों की भविष्या की चिंता सताए जा रही है बच्चे को कल का भविष्य माना गया है लेकिन भविष्य अंधकार में नजर आने लगा है छत्तीसगढ़ शासन से अपील करता हु की तत्काल स्कूल खोलने के उचित निर्णय लेवे।