वन विभाग की टीम को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर जमकर पीटा, कपड़े फाड़कर लाठी-डंडे से पीटा, साड़ी लपेटकर घायल वनकर्मी पहुंचे थाना

गरियाबंद : गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां उदंती सीतानदी अभ्यारण में अतिक्रमण हटाने गये वन कर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना में आक्रोशित ग्रामीणों ने रेंजर सहित वन विभाग की टीम को अर्धनग्न कर जमकर पीटा। बताया जा रहा है ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम के साथ विवाद करते हुए पहले तो उन्हे बंधक बनाकर उनके कपड़े फाड़ दिये, इसके बाद उनके साथ जमकर मारपीट की गयी। इस घटना में बदमाशों ने वनकर्मियों से उनका मोबाइल और उनके पास रखे पैसों को भी छीन लिए।
इस पूरे घटनाक्रम वनकर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भागे और साड़ी लपेटकर थाने पहुंचे। जानकारी के मुताबिक ये पूरा घटनाक्रम शनिवार की बतायी जा रही है। वन विभाग की टीम रेंजर राकेश परिहार के साथ शनिवार को उदंती सीतानदी अभयारण्य में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इस दौरान बफर जोन के तौरेंगा वन परिक्षेत्र में अशोक नेताम ट्रैक्टर से वन भूमि में अवैध रूप से जुताई कर रहा था। वन कर्मियों की माने तो वन अमले को देखकर आरोपी वहां से ट्रैक्टर लेकर भाग फरार हो गया। जुताई कर रहे ग्रामीणों के जाने के बाद वन विभाग की टीम घटना स्थल का मुआयना कर रही थी।
इसी दौरान गांव की ओर से दो दर्जन से अधिक लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने रेंजर और वन कर्मचारियों को चारों तरफ से घेरकर बंधक बना लिया। इसके बाद वन विभाग की कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने रेंजर राकेश परिहार और उनकी टीम के वनकर्मियों के कपड़े उतरवाए और मोबाइल, पैसे भी छीन लिए। इसके बाद उन पर लाठी-डंडे से हमला कर उनकी जमकर पिटाई कर दी। घायल रेंजर राकेश परिहार ने बताया कि वे अवैध अतिक्रमण रोकने गए थे। जहां 25 से 30 की संख्या में महिला-पुरूषों ने उनकी टीम के साथ जमकर मारपीट की।
मारपीट के बाद एक महिला ने सिर्फ सरकारी वाहन की चाबी वापस की। अर्धनग्न हालत में किसी तहर घायल वनकर्मी रक्शापत्थरा लघु वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधक के घर पहुंचे। यहां घायल वनकर्मियों को धोती, साड़ी लपेट कर थाना ले जाया गया। जहां रेंजर परिहार ने मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शोभा थाने में फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम पर एफआईआर दर्ज करने की जानकारी नही मिली है। पुलिस द्वारा लिखित शिकायत के बाद इस मामले में जांच उपरांत जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
शिकायत के बाद सभी का मैनपुर में प्राथमिक इलाज कराया गया, जहां से सभी को गरियाबंद रेफर किया गया है। घटना की सूचना लगते ही उप संचालक वरुण जैन और पुलिस अफसर अस्पताल पहुंच गए। मामले की पुष्टि करते हुए अभयारण्य के उप संचालक वरुण जैन ने कहा कि वन कर्मी व रेंजर के साथ अतिक्रमणकारियों ने मारपीट की है। इस पूरे घटनाक्रम पर दोषी लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने कहा गया है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस अधिकारी द्वारा जल्द ही रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।