चाय पी रहे BJP नेता की गोली मारकर निर्मम हत्या, कोयला स्मगलिंग के आरोप में जा चुके थे जेल
कोयला एवं होटल कारोबारी राजू झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई हैं। यह वारदात पश्चिम बंगाल में सामने आई हैं। इस घटना से दुर्गापुर शिल्पांचल में हड़कंप मच गया है। घटना बर्दवान के शक्तिगढ़ में हुई। शक्तिगढ़ में कुछ सहयोगियों के साथ राजू झा एक दुकान के पास चाय पी रहे थे। उसी दौरान हत्यारों ने उनपर अंधाधुंध गोलियों की बौछार कर दी। उन्हें नाजुक हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भाग निकले।
वही वारदात के बाद हुई जाँच में पता चला की जिस कार से राजू को गोली मारी गई वह सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली हैं। पुलिस को अंदेशा है कि हमलावर कार छोड़कर दूसरी दिशा में भाग गए होंगे। दरअसल वामपंथी सरकार के दौरान, राजू झा पर अवैध कोयला कारोबार संचालित करने का आरोप था। उन्हें कोयला तस्करी मामले में गिरफ्तार भी किया गया था। तृणमूल सरकार में भी उनके खिलाफ कई मामले भी दर्ज हुए थे। राजू झा ने दिसंबर 2021 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली थी।