
रवि कुमार तिवारी
खरोरा. मिली जानकारी अनुसार ग्राम मुरा रोड से लगातार अडानी पॉवर प्लांट से निकलने वाली राखड़ का परिवहन धड़ल्ले से हो रहा है जिसे बंद करवाने के लिए आज रेशम वर्मा मजदूर कांग्रेस द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया
अडानी पवार प्लांट कंपनी के द्वारा हैवी गाड़ियों में राखड़ भरकर मुरा रोड से लाया जा रहा है जिससे इसी रोड मे ग्राम पंचायत मुरा है तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल है और इसी रोड पर स्कूली बच्चों का अवागमन रहता हैं जिसके कारण से स्कूली बच्चों में डर भय का माहौल बना रहता है तथा जान माल की हानि होने की पूर्ण सभावना है इसको देखते हुए अडानी प्लाट का राखड़ भरी भारी वाहनों को मुरा रोड में नही चलवाने की निवदेन किया है
अगर एक सप्ताह अंदर राखड़ भरी हुई भारी वाहन को मुरा रोड से बंद नही होता तो मजदूर काग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रेशम वर्मा के नेतृत्व मे ग्रामवासी तथा स्कूली बच्चों के साथ मुरा रोड में चक्काजाम किया जाएगा अतः प्रसाशन से निवेदन किया गया है की इस ओर शीघ्र अपना ध्यान आकर्षित करते हुए दुर्घटना पूर्व व्यवस्था मे सुधार करे क्षेत्र के भ्रमण मे अडानी पॉवर प्लांट द्वारा निकलने वाले इस राखड़ को अनेक जगहों पर डंप किया गया है जहां आम लोगो का आना जाना होता है अतः इसका समुचित व्यवस्था बनाने हेतु निर्देशित किया जाए जिससे आमजन को परेशानी ना हो,,,