शराबी युवक ने अज्ञात कारणों से खाया जहर, हुई मौत

रायगढ़। तमनार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम लिबरा निवासी 41 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से घर में रखा कीटनाशक सेवन कर लिया। जिसकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, महेत्तर चौहान पिता कुंजराम चौहान उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम लिबरा ने बीते रविवार को जहर सेवन कर लिया था। जिसकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि महेत्तर चौहान शराब पीने का आदी था रविवार को जब उसकी पत्नी बच्चे काम करने गए थे उस समय भी उसने शराब पीया था और शाम करीब 7 बजे नशे में उसने कीटनाशक सेवन कर लिया। जब घरवालों ने वापस आकर देखा तब महेत्तर चौहान को इलाज के लिए तमनार अस्पताल ले गए जहां बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने प्राथमिक जांच में ही पीड़ित महेत्तर चौहान को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराने उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।