छत्तीसगढ़

कोसल मंच ने जारी किए ऑनलाइन श्री राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता के परिणाम

आरंग। कोसल साहित्य कला मंच आरंग के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर डिजिटल ऑनलाइन श्री राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसकी अंतिम तिथि 30 अगस्त थी इस प्रतियोगिता में 0 से 5 साल के बच्चों को श्री राधा कृष्ण के रूप में सजा कर फोटो अपलोड करना था जिसमें कुल 44 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने बच्चों को श्री राधा कृष्ण की छवि में बड़ी सुंदरता से सजाया।

कोसल साहित्य कला मंच आरंग के कोर ग्रुप ने प्राप्त प्रविष्टियों का बड़ी तन्मयता से सूक्ष्म निरीक्षण करते हुए सभी प्रतिभागियों को वेशभूषा एवं आकर्षक छवि के आधार पर नंबर दिए गए, परिणाम इस प्रकार रहे प्रथम विशेष मिश्रा पिता चंद्रेश मिश्रा आरंग ,द्वितीय श्रियान गुप्ता पिता ओमप्रकाश गुप्ता रायपुर को ,तृतीय स्थान पर दो प्रतिभागी A राजवीर चंद्राकर पिता किरण चंद्राकर आरंग एवम् B ओजल गुप्ता पिता दुर्गेश गुप्ता बैहार को मिला। इन्हें कोसल मंच के आगामी कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा। इसके अलावा सृजन तोमर,अविका मालवीय, मानसी महंती,अद्वित गुप्ता कवर्धा,दामु साहू,खुशी जलक्षत्री, शिवांशी गुप्ता,भावना साहू, संकल्प शुक्ला, आरवी , आरव तिवारी,सिद्धि शुक्ला,अनुकृति श्रीवास्तव,मोक्ष गुप्ता,खुशांश प्रजापति,गरिमा चंद्राकर,अनोखी चंद्राकर, गोरखनाथ योगी,पार्थ तिवारी, नित्या शर्मा,यशवी सोनी, मिहिर चंद्राकर,महिमा सोनकर, अक्षत साहू,युग साहू,यमन साहू, तनिष्का साहू,स्वर्णिम पाटकर, यथार्थ साहू, उर्वांशी बिसेन, छबि देवांगन,खुशी देवांगन,सावित्री चंद्राकर,डिकेश्वरी साहू,लक्ष्य देवांगन, रुद्राक्षी देवांगन, अविराज मालवीय, उत्सव पटेल के सराहनीय प्रयास पर कोसल मंच ने सभी को बधाई देते हुवे इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।इन सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट भी जारी किए जाएंगे । इस आयोजन को सफल बनाने में तकनिकी सलाहकार के रूप कु विभूति गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

आयोजन को सफल बनाने में कोसल साहित्य कला मंच अध्यक्ष विनोद गुप्ता उपाध्यक्ष हरीश दीवान सचिव मितांजली महंती ,कोषाध्यक्ष अरविंद वैष्णव , विध सलाहकार रीति सोनपिपरे एवं संरक्षक अनूप नाथ योगी ,माणिकलाल मिश्रा सहित सक्रिय सदस्य डॉक्टर तेजराम जलक्षत्री ,छत्रधारी सोनकर, होरी लाल पटेल, डी पी नाहक,प्रतीक टोन्द्रे, महेंद्र पटेल, व्ही के गुप्ता,हरमन बघेल,जी आर टंडन,नितिन मिश्रा,रितेश सिंह ठाकुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button