
आरंग। साहू समाज रीवा परिक्षेत्र द्वारा भक्त माता कर्मा की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य वतन चंद्राकार ने अतिथि के रूप में भाग लिया और माता कर्मा जी की पूजा-अर्चना की। वतन चंद्राकार ने इस मौके पर माता कर्मा जी के जीवन और उनके दिखाए मार्ग को याद करते हुए समाज को निष्ठा और श्रद्धा के साथ उनके रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में साहू समाज रीवा परिक्षेत्र के अध्यक्ष और प्रमुख समाजसेवी हीरामन साहू, एवं जनपद सदस्य श्रीमती कृष्णा महेश साहू भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समाज के सदस्यों ने भक्त माता कर्मा जी के जीवन और उनके योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित की।
साहू समाज द्वारा आयोजित इस धार्मिक आयोजन में समाज के कई गणमान्य सदस्य और लोग मौजूद रहे, जिन्होंने भक्त माता कर्मा के जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज की एकता और समृद्धि की कामना की।