छत्तीसगढ़ में गणेश चतुर्थी को लेकर आटोमोबाइल सेक्टर तैयार, ग्राहकों को लुभाने आफरों की धूम
रायपुर। गणेश पक्ष के साथ ही त्योहारी सीजन की भी शुरूआत होने वाली है और इसके लिए पूरा बाजार तैयार है। आटोमोबाइल के साथ ही इलेक्ट्रानिक्स, कपड़ा, सजावट, सराफा आदि कारोबारियों ने तैयारी पूरी कर ली है। विशेषकर आटोमोबाइल संस्थानों द्वारा तो ग्राहकों को लुभाने कार-बाइक के विभिन्न माडलों में आकर्षक छूट के साथ ही फाइनेंस आफर दे रहे है।
कारों में मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर्स, टाटा मोटर्स, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, होंडा कार्स, फोर्ड मोटर्स, रेनाल्ट सहित लग्जरी कार कंपनियों द्वारा आकर्षक छूट दिए जा रहे है। जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी के विभिन्न माडलों में 40 हजार रुपये , होंडा कार्स में 57 हजार रुपये, हुंडई मोटर्स द्वारा अपने चुनिंदा माडलों में 50 हजार रुपये तक, फोर्ड कंपनी द्वारा 20 हजार रुपये तक की छूट दे रही है।
इनके अलावा भी दूसरी कार कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं को लुभाने छूट दिए जा रहे है। साथ ही हीरो मोटोकार्प, होंडा, टीवीएस, बजाज सहित अन्य दोपहिया कंपनियों द्वारा आकर्षक फाइनेंस आफर दिए जा रहे है। कारोबारी अनिल अग्रवाल का कहना है कि अभी भी पसंदीदा रंग व माडल को लेकर गाड़ियां उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इसलिए उपभोक्ताओं को अभी से गाड़ियों की बुकिंग करवा लें। साथ ही आफरों का लाभ उठाते हुए पसंदीदा कार खरीद लें।
कार-बाइक कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं के लिए सौ फीसद फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके तहत उपभोक्ता अपनी पसंदीदा बाइक या कार सौ फीसद फाइनेंस पर ही पा सकता है। उसे बस प्रोसेसिंग शुल्क ही लगेगा।
कम से कम ब्याज दर पर लीजिए पसंदीदा बाइक
इन दिनों दोपहिया कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं के फाइनेंस की आकर्षक स्कीम भी लाई गई है। स्कीम के तहत कम से कम ब्याज दर पर गाड़ी उपलब्ध कराई जा रही है। सिटी होंडा के संचालक कैलाश खेमानी ने बताया कि अगर स्वयं का घर हो और गाड़ी की कीमत का 30 फीसद राशि दिया जा रहा हो तो उपभोक्ता 7.9 फीसद ब्याज दर पर ही पसंदीदा बाइक खरीद सकता है।