छत्तीसगढ़

देवरतिल्दा में बाबा गुरुघासीदास जयंती हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न

आरंग।  प्रतिवर्ष की तरह ग्राम-देवरतिल्दा में संत शिरोमानी परमपूज्य गुरुघासी दास बाबा जी की जयंती कार्यक्रम संपन्न हुआ।

बाबा जी जयंती के पावन पर्व में पूजा अर्चना कर झंडा चढ़ाया गया, तत्पश्चात छोटे-छोटे बालिकाओं ने पंथी नृत्य के माध्यम से शत के संदेह देते हुवे, समाज मे सही दिशा में आगे बढ़ाने की प्रेरित किये,रात्रि कार्यक्रम सुरमयी लोक दर्पण-चंदन बांधे के प्रस्तुति रहा।

कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि-खिलेश देवांगन- अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग रहा,साथ ही खिलेश देवांगन ने आगे कहा कि
सत्य ही मानव का आभूषण है, सत्य के मार्ग में चल के समाज मे भेद-भाव, छुवा-छूट को मिटाकर एक माला में पिरोने का काम परमपूज्य गुरुघासी बाबा जी ने किया है।

संत गुरुघासी बाबा जी समाज मे त्याग, समर्पण, के भावना से समाज के अंतिम पंक्ति के लोग को मजबूत करने का काम किये है।
मानव-मानव एक समान, और सत्य ही ईश्वर का संदेश दिये है।
जयंती कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दुर्गा राय-सभापति जिला पंचायत रायपुर, कोमल साहू-ब्लाक कांग्रेस कमेटी, दिनेश बंजारे -प्रदेशाध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ, अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र- प्रदेशाध्यक्ष सर्व छत्तीसगढ़िया समाज युवा, भोजराम मनहरे-प्रदेश महासचिव-प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ, ईश्वर साहू-सरपंच ग्राम देवरतिल्दा, प्रकाश साहू-अध्यक्ष-शाला विकास समिति देवरतिल्दा, विष्णु धीवर, भीम कन्नौजे, हिरा वर्मा, जोगी साहू, रामकुमार साहू, अशोक तुरकने, ललित साहू, कुमार साहू, नारायण बंजारे, पिलादास गेन्ड्रे, प्रेमदास गर्ग, परसराम मनहरे, नारायण गेन्ड्रे, धरमदास मारकंडे, संतोष मनहरे, मन्नू लाल गेन्ड्रे, खोरबहरा चेलक, डोमार गेन्ड्रे, तुलसीदास गेन्ड्रे, आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button