छत्तीसगढ़
इन 4 कांग्रेस नेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी, 24 घंटे में मांगा जवाब

धमतरी। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान पार्टी और पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं पर कांग्रेस पार्टी लगातार कार्रवाई कर रही है। बागी रूख अपनाने वाले नेताओं के खिलाफ मिली शिकायत के बाद पार्टी बागी नेताओं को निलंबित, नोटिस और निष्कासित कर रही है।
इसी कड़ी में धमतरी जिले के कुरुद विधानसभा के 4 कांग्रेसियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है।
जिन नेताओं को नोटिस जारी किया गया है उनमें पूर्व प्रत्याशी लक्ष्मीकांता साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष भरत नाहर का नाम शामिल है।