
बिलासपुर। शहर में लंबे समय से चल रहे अवैध देह व्यापार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर छत्तीसगढ़ भवन के पास स्थित एक गुप्त अड्डे पर छापा मारा गया, जहां युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। पुलिस ने इस गैरकानूनी धंधे में लिप्त युवतियों और संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के छत्तीसगढ़ भवन के पास देह व्यापार का धंधा फल-फूल रहा है। कई स्थानीय नागरिकों ने इस संबंध में शिकायतें दर्ज कराई थीं। इसके बाद पुलिस ने रविवार रात छापा मारने की योजना बनाई और मौके पर दबिश दी। जैसे ही पुलिस की टीम वहां पहुंची, अड्डे पर मौजूद लोग भागने की कोशिश करने लगे।
हालांकि, पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान युवतियों को संदिग्ध हालात में पाया गया। पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी जब्त किए हैं। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।