शराब घोटाला मामले में देर रात पेंशन बड़ा इलाके में पहुंचे ईडी अफसर, दो कारों में भरकर ले गए दस्तावेज

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दो हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने देर रात पेंशन बड़ा इलाके में दबिश दी। अलग अलग कारों में पहुंचे ईडी अफसरों को देखकर पूरे इलाके में गहमागहमी का माहौल बना रहा।
बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारियों ने सुबह होते होते यहां से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं और दो लग्जरी कारों को भी अपने साथ ले गए। हालांकि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से इस पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
इधर इस मामले कोल मामले में अभियोजन पत्र अदालत भेजा गया है। जिसमें ED की ओर से कहा गया है कि कोल लेवी मामले में अभियोजन पत्र विशेष अदालत में भेजा गया है। इसे अदालत ने संज्ञान में लिया है।
बता दें कि इस मामले में आईएएस अधिकारी और कुछ कोल कारोबारी जेल में बंद है। कारोबारी अनवर ढेबर, आबकारी विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी रह चुके एपी त्रिपाठी, कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन और नितेश पुरोहित इस वक्त जेल में हैं। इन सभी की न्यायिक रिमांड 13 जून को खत्म हो रही है। 13 को ही इस केस में अनवर की जमानत पर सुनवाई होगी।