गोपाल धीवर सरपंच संघ के संभागाध्यक्ष किये मनोनीत
आरंग । रायपुर संभाग के अंतर्गत रायपुर,महासमुंद गरियाबंद,धमतरी,बलोदा बाजार के जिले के जिला अध्यक्ष एवं अन्य प्रमुख पदाधिकारियों के सर्वसम्मति से रायपुर सरपंच संघ जिला अध्यक्ष गोपाल व को सरपंच संघ रायपुर का संभाग अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके बाद संभाग के अन्य पदाधिकारियों का विभिन्न पदों पर मनोनयन किया गया।
जिसमें जिला गरियाबंद से मनीष ध्रुव ( गरियाबंद), जिला महासमुंद से हेमकुंवर रमेश पटेल (बसना), जिला रायपुर से ममता पवन चंद्राकर ( आरंग) एवं सुजीत घिदौड़े ( नया रायपुर) को कार्यकारी अध्यक्ष, लेखराज ध्रुव (छुरा ), निरेंद्र निर्मलकर ( मगरलोड), वीरेंद्र चंद्राकर (महासमुंद), अन्नू तारक (अभनपुर) को संरक्षक, बलदेव राज ठाकुर (मैनपुर), भोला वर्मा (भाटापारा) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजकुमार प्रधान (देवभोग), रंजीता तिवारी (बलोदा बाजार),धीलन चंद्राकर (कुरूद), राजेंद्र शर्मा (बागबाहरा), अरुण शुक्ला (धरसीवा) को उपाध्यक्ष, मिथलेश साहू ( तिल्दा ) को सचिव, नीलेंद्री मोहन साव (बसना ), जयकांत वर्मा (आरंग ), मनीष शर्मा (तिल्दा )को सह सचिव और योगिता गिरधर पटेल (अभनपुर )को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया ।


