इस जिले में तेज आंधी और चक्रावाती तूफान से सैकड़ों कमार जनों का जीवन हुआ अस्त-व्यस्त, प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को राहत सामग्री उपलब्ध कराने दिए निर्देश
गरियाबंद। जिले में तेज आंधी, चक्रावाती तूफान के चलते कमार जनों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां के राजीवगोद ग्राम, कुल्हाड़ीघाट, भालूडिग्गी, कटवा में सैकड़ों पेड़ और कुछ घर धराशाई हो गये है। लोगों का दाल चावल एवं बना भोजन पूरी तरह नष्ट हो चुका है। इस संबंध में प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष जनक लाल धुरू तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को सुनाई। प्रभारी मंत्री ने जिलाधीश को तत्काल भोजन व राहत सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
दरअसल, कमार जनजाति के बसने वाले राजीव गोद ग्राम, कुल्हाड़ीघाट, भालूडिग्गी, कटवा में तेज आंधी,चक्रावाती तूफान के चलते कमार जनों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो हुआ है। क्षेत्र के गांव में मात्र 30 मिनट के तेज अंधड़ ने कई लोगों का आशियाना उजाड़ दिया।सड़को पर दर्जनों पेड़ टूट कर गिरने से आवाजाही प्रभावित हुआ है। गाँव में लगे बिजली के 14 खम्भे भी धराशाई हो गया है। ओले बरसने से फसल का भी भारी नुकसान हुआ है। इस आंधी तूफान ने जहां जंगलों एवं घरो को धराशाई किया है, वहीं 3 गांव के सैकड़ों लोगों के परिवारों का दाल चावल व बना हुआ भोजन को भी नष्ट कर दिया है।
ऐसी स्थिति में इनके आगे भुखमरी की स्थिति बन गई है। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक लाल धुव्र ने तत्काल क्षेत्र का दौरा कर प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत को स्थिति से अवगत कराया। जिस पर प्रभारी मंत्री ने तत्काल जिलाधीश निलेश क्षीरसागर को निर्देशित करते हुए उनके भोजन की तत्काल व्यवस्था कर आगामी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।