मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , शिकायत और समाधान : कुसमी, शंकरगढ़ के बाद आज रामानुजगंज विधानसभा का करेंगे दौरा, शिकायतों का तत्काल होगा निराकरण …
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार इन दिनों फुल एक्शन मोड़ में चल रही है। सीएम भूपेश के साथ ही अन्य मंत्रियों का धुआंधार दौरा चल रहा है। एक तरफ मुख्यमंत्री खुद लोगों के द्वार पहुंचकर उनकी शिकायतें सुन रहे हैं और उसके समाधान के तत्काल निर्देश दे रहे हैं, जिम्मेदारों पर कार्रवाई भी कर रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ प्रदेश के अन्य मंत्री भी जनता से रुबरू हो रहे हैं।
सरकार 4 हेलीकॉप्टर के माध्यम से दूरस्थ अंचलों के दौरे में लगी हुई है। मंत्री रविंद्र चौबे, टी.एस. सिंहदेव और कवासी लखमा हेलीकॉप्टर से दौरा कर रहे हैं। यानी मुख्यमंत्री फुल नायक वाले रोल में दिख रहे हैं।
तीन सड़क
कल गुरुवार को सीएम भूपेश सामरी विधानसभा क्षेत्र के कुसमी पहुंचे थे जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। इसी दौरान एक महिला जो लम्बे समय से राशनकार्ड में नाम काटने की वजह से दफ्तरों के चक्कर लगा रही थी, सीएम ने जैसे ही उसकी समस्या सुनी तत्काल कार्रवाई करते हुए नगर पंचायत के CMO को सस्पेंड करने के निर्देश दे दिए।
वहीँ शंकरगढ़ में कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने जगिमा, पटना होकर कोदोडीपा एनएच-343 के बीच वनभूमि में करीब 7 किमी. सड़क के डामरीकरण, गलफुल्ला नदी में बने पुल की ऊंचाई बढ़ाने, धारानगर से हरिलेटा पहुंच मार्ग पर बिछरी नदी पर पुल निर्माण, ग्राम पोंड़ी खुर्द से जिला जशपुर के ग्राम सुलेशा के बीच दनगरी घाट तक करीब 12 किमी सड़क निर्माण की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने कहा, जोगापाठ की पांच ग्राम पंचायतों में जहां बिजली नहीं पहुंची है, वहां बिजली प्रदाय की व्यवस्था की जायेगी। मुख्यमंत्री ने महुआडीह से भरतपुर के बीच सड़क निर्माण की भी स्वीकृति दी।