छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात, माइनिंग इलाके में चार गाड़ियाँ जलाईं, फोर्स पहुंची तो शुरू कर दी गोलीबारी
रायपुर। नारायणपुर के अमदाई घाटी के माइनिंग एरिया में शनिवार को नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। नक्सलियों ने माइनिंग कार्य में लगी चार गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। इस घटना के बाद माइनिंग कार्य करने वाले कर्मचारी अपनी जान बचाकर भागे। इस हमले में निको कंपनी के एक कर्मचारी की मौत की खबर है। बताया जा रहा है नक्सलियों ने इलाक़े में तीन ब्लास्ट किए हैं।
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने तोपचंद से कहा है कि सुबह से नक्सली बड़ी तादाद में अमदाई इलाक़े में आए और दहशत फैलाने के उद्देश्य से पहले गाड़ियों में आग लगाई। इस सूचना पर जैसे ही सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। डेढ़ घंटे से अधिक समय तक नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ जारी रही|
एसपी ने साफ किया कि इस मुठभेड़ में अभी तक किसी के भी मृत होने की जानकारी नहीं मिली है। नक्सलियों ने चार गाड़ियों को आग लगाई है। अभी मुठभेड़ ख़त्म होने के बाद जवान जंगल में सर्चिंग कर रहे हैं। बड़ी संख्या में नक्सली आए थे, वे जंगल के रास्ते भागे हैं।