जिले के कुंवारपुर वन परिक्षेत्र में तेंदुआ के हमले से एक महिला की मौत,मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम जांच में जुटी
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के कुंवारपुर वन परिक्षेत्र में तेंदुआ के हमले से एक महिला की मौत हो गई। इस मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है. महिला का नाम फुलझरिया बताया जा रहा है। महिला गधौरा के पटेल पारा की रहने वाली थी।
वन अफसरों का अनुमान है कि तेंदुआ संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से यहां आ पहुंचा है। यह क्षेत्र संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान और गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान से लगा हुआ है। उल्लेखनीय है कि, इस इलाके में सालों बाद तेंदुए ने ग्रामीण को शिकार बनाया है। महिला देर शाम बकरी चारा कर जंगल से गांव लौट रही थी, तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई, बाद में गांववाले और उसके परिवार ने उसकी तलाश की, तो जंगल में महिला का क्षत-विक्षत शव मिला।
मशाल जलाने की सलाह
वन विभाग ने लोगों से जंगल की ओर जाने से मना किया है। साथ ही गांव में भी अलर्ट रहने को कहा है। तेंदुआ अगर इस इलाके में है, तो वो गांव में आकर मवेशियों का शिकार भी कर सकता है, इसलिए रात में मशाल जलाकर रखने की सलाह भी वन विभाग ने दी है।