बलौदाबाजार। थाना भाटापारा शहर से मिली जानकारी अनुसार अपराध क्रमाक 208/2022 धारा 450,376,506,34 भादवि 04 पाक्सों एक्ट के आरोपी *शत्रुहन जांगडे उर्फ चिठठी जांगडे पिता शाखा राम जांगडे साकिन मेहता नगर भाटापारा थाना भाटापारा शहर* को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि नाबालिग पीड़िता थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 29-04-2022 को अपने घर में अकेली थी तभी मोहल्ले का विधि से संघर्षरत अपचारी बालक घर आकर पीड़िता को बोलने लगा कि चिट्ठी जांगड़े को बुलाऊं क्या तुमसे मिलना चाहता है नाबालिक के द्वारा मना करने पर भी चिट्ठी जांगड़े को बुलाकर लाया।
आरोपी शत्रुघ्न जांगड़े उर्फ चिट्ठी द्वारा पर जबरदस्ती घर अंदर घुस कर घर का साकल बंद कर पीड़िता का मॅुह को दबा दिया और जबरदस्ती नाबालिग पीडिता के साथ शारीरिक संबंध बनाया है कि नाबालिग पीड़िता के लिखित आवेदन पर थाना भाटापारा शहर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पूर्व में विधि से संघर्षरत अपचारी बालक को गिरफ्तार कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है
मुख्य आरोपी चिट्ठी उर्फ शत्रुघ्न जांगड़े घटना दिनांक से फरार था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी कि आज दिनांक 04-05-2022 को मुखबीर के सूचना पर घेरा बंदी कर आरोपी को पकडे आरोपी को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया जो अपना जुर्म स्वीकार किया जिसे विधिवत दिनांक 04-05-2022 को गिर0 कर माननीय न्यायालय भाटापारा के समक्ष रिमाण्ड रिमांड पर पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय के द्वारा जेल भेज दिया गया.
उक्त कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक उत्तर साहू ,प्रधान आरक्षक धनंजय यादव, आरक्षक श्री चंद्र शामिल रहे