
धमतरी। धमतरी में अयोजित अन्तर महाविद्यालयीन महिला कबड्डी प्रतियोगिता में आरंग महाविद्यालय की टीम उपविजेता रही.महाविद्यालय का नेतृत्व करते हुए आरंग कबड्डी क्लब की खिलाड़ी संध्या धृतलहरे पिता बिरसिंह धृतलहरे,गायत्री निषाद पिता रूपेंद्र निषाद,गीतांजलि साहू पिता खोमन साहू,तृप्ति साहू पिता दिनेश्वर साहू,चंचल लोधी पिता अशोक लोधी,तुलसी लोधी पिता स्व विजय लोधी,हेमलता निषाद पिता रेखराम निषाद,हिमा निषाद पिता चम्मन निषाद,गरिमा धीवर पिता रेखराज धीवर,दीपा अजगरा पिता मुन्नालाल अजगरा,करीना चंदाने पिता चोवाराम चंदाने,बिंदु लोधी पिता रामकुमार लोधी ने पूरे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कंडेल महा. को 43-19,धमतरी महा. को 35-20, सेमी फाइनल में यूटीडी रायपुर को मैच बराबर होने के बाद सुपर रेड में 26-25 से हराया.फाइनल में डिग्री गर्ल्स महा. रायपुर से 45-5 से हारकर उपविजेता की ट्रॉफी हासिल किया.खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए संगठन के साथ चर्चा कर खेल क्षेत्र को आगे बढ़ाने की बात कही.इस अवसर पर आरंग युवा शक्ति प्रमुख विनोद साहू,आरंग युवा एवं खेल संगठन अध्यक्ष अमन साहू,आरंग कबड्डी क्लब से रेणुका साहू,रघुवीर साहनी,विवेक चौधरी तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।