
CG Crime : अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़! तीन आरोपी गिरफ्तार, 20 पेटी शराब और दो वाहन जब्त….
रायपुर। राजधानी में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना आमानाका और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (एसीसीयू) की संयुक्त टीम ने चंदनीडीह ओवरब्रिज पर नाकाबंदी कर मध्यप्रदेश से तस्करी कर लाई गई 20 पेटी (240 बोतल) अंग्रेजी शराब के साथ तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में दो चारपहिया वाहन तथा पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 17 लाख रुपये आंकी गई है।
बता दें कि 6-7 जुलाई 2025 की रात को एसीसीयू को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति मध्यप्रदेश से चंदनीडीह होते हुए रायपुर में दो चारपहिया वाहनों में अवैध शराब लेकर आ रहे हैं। इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल, और नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन झा के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम ने चंदनीडीह में नाकाबंदी की।
टीम ने देखा कि एक वाहन दूसरे वाहन को पायलटिंग करते हुए शराब की तस्करी कर रहा था। चंदनीडीह ओवरब्रिज पर दोनों वाहनों का पीछा कर उन्हें रोका गया। वाहनों में सवार तीन व्यक्तियों भावेश पाण्डेय उर्फ लाला 36 वर्ष, सुजीत तिवारी उर्फ लाला 23 वर्ष और दीपेश भंसाली उर्फ दीपू 26 वर्ष से पूछताछ की गई। तलाशी के दौरान दोनों वाहनों से 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। आरोपियों के पास शराब के परिवहन या बिक्री का कोई वैध दस्तावेज नहीं था, और वे पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते रहे।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 219/25 के तहत धारा 34(2) और 36 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। जब्त सामग्री में 240 बोतल अंग्रेजी शराब, दो वाहन, और पांच मोबाइल फोन शामिल हैं। प्रकरण में अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर पतासाजी कर रही है।