
कपड़े के थैले बांट कर प्लास्टिक का प्रयोग रोकने का दिया संदेश
आरंग। “विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर”, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव, राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार, जिला अध्यक्ष स्वामी, जिला मुख्य आयुक्त सुरेश शुक्ला एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त डॉ विजय खंडेलवाल के आदेशानुसार, गाइड कैप्टन व्याख्याता अपर्णा तिवारी के मार्गदर्शन में रानी दुर्गावती गाइड दल मंदिर हसौद जिला संघ रायपुर में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस की “थीम प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म करना” BEET THE PLASTIC POLUTION के तहत छात्राओ ने पेंटिंग बनाई तथा ग्राम मंदिर हसौद में लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण रोकने हेतु जागरूक किया।
छात्राओं ने वन यूज प्लास्टिक बॉटल से विभिन्न आकर्षक कलाकृतियां पेन स्टैंड ,फ्लावर पॉट ,शोपीस बनाकर यह संदेश दिया कि प्लास्टिक की चीजों को खुले या नालियों में डालने की अपेक्षा उनका पुनः उपयोग करके भी हम प्लास्टिक पॉल्यूशन को कम कर सकते हैं।
इको फ्रेंडली वर्कशॉप में छात्राओं ने कपड़े के थैले पर प्लास्टिक प्रदूषण रोकने का लोगो चिपकाकर “इको फ्रेंडली थैला” तैयार कर लोगों को बांटा तथा उनसे यह शपथ ली ,कि वह प्लास्टिक की थैलियों की जगह कपड़े के थैलों का उपयोग करेंगे, और पर्यावरण को क्लीन और ग्रीन रखने में अपना योगदान देंगे।