
धमतरी। जिले के रूद्री थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आज एक स्कूली छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि मृतक छात्र का नाम समीर साहू है, जो कक्षा 9वीं में पढ़ता था। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं उसके सहपाठियों व परिजनों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि छात्र कुछ दिनों से गुमसुम सा रहता था। फिलहाल पुलिस मामले को जांच में लिया है।