आलेसूर में जल जीवन मिशन की टीम द्वारा जन जागरण शिविर का किया आयोजन
खरोरा। ग्राम पंचायत आलेसूर मे जल जीवन मिशन के अंतर्गत खुशी कलस्टर भैंसा से जल जीवन मिशन की टीम द्वारा जन जागरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे जल संरक्षण के विषय मे विविध कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। जल का जीवन मे उपयोगिता पर चर्चा के साथ उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुये जल संरक्षण का संकल्प लिया गया।
उक्त कार्यक्रम मे मुख्य रुप से
टीम लीडर उषा नारंग
( कुलीपोटा से ), कोआर्डिनेटर पनरिया गजेंद्र, हेमा लहरी,,
कम्युनिटी वर्क – ललिता बघेल, सरिता मधुकर, सरोजनी, मिथलेश यादव, हिरा पटेल, राजकुमारी, वर्षला, मोनिका देवांगन, गोदावरी सहितपूरा टीम का विशेष योगदान रहा। जिन्होंने जागरूकता कार्य हेतु ग्राम पंचायत आलेसूर मे सभा आयोजन किये ।
जिसमे ग्राम सरपंच करण बघेल,पंच कामता वर्मा एवं गाँव के वरिष्ठजन ग्रामीण महिलाये अनेक समूह तथा युवा वर्गो का सहभागिता रहा।