
तिल्दा-नेवरा। समाज सेवी संस्था संजीवनी रक्तदाता संघ द्वारा पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों की स्मृति में रक्तदान एवं ब्लड ग्रुप जांच शिविर का आयोजन 28 फरवरी को गुरु घासीदास चौक (सांस्कृतिक भवन) नेवरा समय सुबह 10-00 बजे से शाम 5.00 बजे तक किया जा रहा है जहां श्री बालाजी हॉस्पिटल रायपुर के स्पेशलिस्ट डॉक्टर की टीम द्वारा सेवा प्रदान किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह चौहान ने आम जनों से इस शिविर का लाभ उठाने हेतु आवाहन किया है।