छत्तीसगढ़
प्रदेश बना सबसे कम ‘बेरोजगारी दर’ वाला राज्य, सीएम ने ट्वीट कर कहा- ‘यह बहुत सुखद खबर है’
रायपुर। सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ देश में प्रथम स्थान पर है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनॉमी संगठन द्वारा जारी किये गये बेरोजगारी के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार मार्च माह में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर अब तक के सबसे न्यूनतम स्तर 0.6 प्रतिशत पर पहुंच गई। सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल है। मार्च में ही देश में बेरोजगारी दर 7.5 प्रतिशत रही।
सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा :
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा – यह बहुत सुखद खबर है। अब छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर सबसे कम है। 0.6% बेरोजगारी दर के साथ छत्तीसगढ़ देश में सबसे कम बेरोजगारी दल वाला राज्य बन गया है। वहीं राष्ट्रीय बेरोजगारी दर 7.6% है। हमारे हर प्रयास में हमारी जनता भागीदार है, सबको बधाई।