
धरसींवा थाना क्षेत्र(cg crime ) से एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है प्रार्थी सेवाराम ने धरसींवा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उसने एक फर्म को 5 ट्रक चावल का आर्डर दिया था जिसके एवज में 31,58,500 भुगतान किया था लेकिन केवल 2 ट्रक चावल पहुंचाकर शेष 1469806 रूपए का चावल नहीं पहुंचाकर धोखाधड़ी किया गया।
इस मामले में धरसींवा थाना पुलिस द्वारा प्रार्थी के शिकायत पर आरोपी कल्पेश चोटवानी और राजीव सोनी के खिलाफ धारा 420, 409, 120 बी के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जाँच की जा रहे है।