
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा पुलिस थाना क्षेत्र के जटगा चौकी अंतर्गत एक स्थान पर बीती रात एक महिला के घर में आग लगाने की घटना हुई है। पुलिस ने इस सिलसिले में जांच पड़ताल करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आगजनी के मामले में उसकी भूमिका का पता चला है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह प्रकरण प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है जिससे कुपित होकर आरोपी के द्वारा महिला के घर में आग लगाने जैसी घटना को अंजाम दिया गया।