जनपद अध्यक्ष ने किया कोड़ापार में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
आरंग। आरंग विधानसभा के दूर अंचल में विकास कार्य की सौगात झड़ी लगी हुई है, ग्राम कोड़ापार में निर्माण कार्य का पहली बार इतनी बड़ी सौगात मिला है, डॉ. शिव कुमार डहरिया के अनुशंसा से कई लाख कार्यों स्वीकृति हुआ है, जिसका लोकार्पण एवं भूमिपूजन जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन के हाथों संपन्न हुआ।
नाली निर्माण, सीसी रोड, बोर खनन, कूड़ा दान कार्यों का लोकार्पण, आंगनबाड़ी निर्माण, जैतखाम, मंदिर उद्घाटन कार्य का भूमि पूजन, नया बाजार हाट का शुभारंभ भी किया गया।
जनपद पंचायत के अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि विकासखंड के अंतिम छोर में भी विकास कार्य लगातार एक के बाद एक देखने को मिल रहा है,
कोड़ापार ग्रामीणों के लिए अब तक कि मूलभूत सुविधाओं को देखते हुवे बड़ा कार्य हुए, 45 लाख के लागत से निर्माण कार्य लोकार्पण व शिलान्यास किया गया अब तक के गांव के लिए बड़ी सौगात है।
जिला पंचायत सदस्य दुर्गा राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के छत्तीगड़िया सरकार किसान को समृद्धि एयर आत्मनिर्भर बनाने में लगे है, वही उचित मुल्य के दुकान में आहता निर्माण कार्य की घोषणा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि- खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, जिला पंचायत के सदस्य दुर्गा राय जी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोहन साहू, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कोमल कुमार साहू, जोन अध्यक्ष भगवती धुरंधर, जिला महामंत्री राजेश धुरंधर, ब्लॉक कांग्रेस सचिव प्रकाश साहू, ब्लॉक कांग्रेस सचिव रोहित साहू, भैंसा सरपंच दुर्गेश साहू, सेजा-सरपंच गणेश गृतलाहरे, धोभट्टी सरपंच-संतराम बर्मन, कांग्रेस के अध्यक्ष ललित गायकवाड, स्थानीय सरपंच-नेहा नरेंद्र बघेल,उपसरपंच-गोविंद राम कन्नौजे,पंचगण-पार्वती सुनील पैकरा,उषा कन्नौजे, नंदकुमार कन्नौजे,नोहर डहरिया, जितेंद्र जोशी,मूलचंद राय, कमला बंजारे,पंचराम डहरिया, तारण कोशले, यशोदा टंडन, विद्या मांडले, कमला ओगरे,हीरामणि ओगरे,ग्रामसभा बिरझु वर्मा,भैय्या राम बांधे, अंजोर ओगरे, मोहित यादव, शीतल ओगरे, संतराम ओगरे, डॉ. रामप्रसाद डहरिया, जुड़ावन ओगरे, जवाहर ओगरे,आदिलोग उपस्थित थे।