दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
मुंबई। दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है। उन्होंने 89 साल की उम्र में मुंबई के कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर, 1935 को पंजाब में लुधियाना के पास एक छोटे से गांव नसराली में हुआ था। एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले धर्मेंद्र ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि, वे बॉलीवुड के सबसे चहेते हीरो बन जाएंगे। 1960 में आई अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से उनका सफर शुरू हुआ, जो एक सादगी भरी प्रेम कहानी थी।
फिल्मों में आने की प्रेरणा दिलीप कुमार से मिली
धर्मेंद्र इस बात का खुलासा कई बार कर चुके हैं कि फिल्मों में आने की प्रेरणा उन्हें दिलीप कुमार की फिल्में देख कर मिली। धर्मेंद्र जब दसवीं कक्षा में थे तब पहली बार दिलीप कुमार जी की फिल्म ‘शहीद’ देखी थी। इसके बाद उन्हें दिलीप कुमार की एक्टिंग स्किल्स से प्यार हो गया था।
पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित
धर्मेंद्र को 2012 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, जो उनकी कला और योगदान का प्रमाण है। इसके अलावा उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है। धर्मेंद्र की जिंदगी फिल्मों से परे भी प्रेरणादायक है। वे एक सफल पिता हैं, जिनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने भी बॉलीवुड में नाम कमाया। हेमा मालिनी के साथ उनका वैवाहिक जीवन और राजनीति में सक्रियता उन्हें एक संपूर्ण व्यक्तित्व बनाती है।



