छत्तीसगढ़ में पत्थलगांव के बटईकेला में मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं, जानें रहवासियों को क्या मिली सौगात…
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पत्थलगांव विधानसभा दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम ने बटईकेला पहुंचकर क्षेत्रवासियों को विभिन्न सौगात दी है।
हरियाणा राज्यसभा चुनाव पर सीएम बोले – छत्तीसगढ़ आए सभी विधायकों ने वोट दिया है, हसदेव मामले में कहा – भारत सरकार ही निरस्त कर सकती है, जानें और क्या कहा
महत्वपूर्ण घोषणाएं-
प्रेमनगर में घुघरी नदी एवं महादेव मुड़ा में एनीकट निर्माण करने की घोषणा।
डोकड़ा ग्राम में 32 केवी का बिजली उपकेंद्र की स्थापना की घोषणा।
डोकड़ा ग्राम में स्टाफ आवास के निर्माण की घोषणा।
खुटेला ग्राम में ग्रामीणों की मांग पर नवीन स्कूल भवन के निर्माण की घोषणा।
कांसाबेल ब्लाक में इंडोर स्टेडियम के निर्माण की घोषणा।
बटईकेला में 25 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा।
महादेव डांड में पुलिस चौकी स्थापित करने की घोषणा।