छत्तीसगढ़ के इस जिले में खपाए जा रहे थे नकली नोट, पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा
महासमुंद। जिले के सांकरा पुलिस ने नकली नोट के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी तीर्थराज प्रधान पिता भिखारी प्रधान (42) मोहगांव एनएच 53 रोड घासीदास चौक सांकरा के पास पुलिस वाहन चेंकिग के दौरान बाइक के डिक्की में 100, 500, रुपए के 11 हजार के नकली तथा 21 हजार रुपए के असली नोट युवक के पास से जब्त किया है।
पुलिस ने अपने एफआईआर में बताया है कि आरोपी अपने डिक्की मे नकली नोट यह जानते हुए उसे असली नोट के रुप मे काम लाया जा सकता है। जानबुझकर अपने पास रखा था। नकली नोट कहां से लाया यह अभी तक पुलिस ने पता नहीं लगा सका है। आरोपी के इस कृत्य पर पुलिस ने धारा 489(ग) भादवि का पाए जाने से समय सदर मे गिरफ्तार किया है। मामला अजमानती होने होने से आरोपी को ज्युडिश्यिल रिमांड पर भेजा गया अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।