मंत्री अमरजीत के गढ़ में गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूछा- PSC में रिश्तेदारों को रख लिया गया है यह भ्रष्टाचार नहीं तो…

अंबिकापुर/सीतापुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में सीतापुर विधानसभा में पहुंचे बीजेपी के स्टार प्रचारक एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार के लिए जनता से समर्थन मांगते हुए कहा कि रामकुमार टोप्पो को बोलते हुए पहली बार देखा और विश्वास दिलाता हूं कि वह आपकी समस्याओं को विधानसभा में प्रभावी आवाज दिलाने का काम करेंगे।
उन्होंने ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पहले चरण के चुनाव में साफ हो गया है कि भाजपा आवत हे और कांग्रेस जावत हे। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था खत्म हो गई।
उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद 30 टका सीधे ऊपर जाता है, ऐसी भी भ्रष्ट सरकार आपने नहीं देखी होगी। महादेव ने भी तय कर लिया है कि भाजपा की भी सरकार आनी चाहिए। जनसभा में बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस का रिपोर्ट कार्ड जीरो बटा सन्नाटा है। ये पूरी तरह से जीरो हैं, फिर भी कांग्रेस कहती है कि हम ही हीरो हैं
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस सरकार पर कई घोटालों के आरोप लगाते कहा कि पीएससी में रिश्तेदारों को रख लिया गया यह भ्रष्टाचार नहीं तो क्या है। हम पीएससी के घोटाले की जांच करवाएंगे। कांग्रेस का पसंदीदा घोटाला कोयला घोटाला है, पहले भी जब कांग्रेस की सरकार थी तब भी कोयला घोटाला हुआ था।
उन्होंने कहा कि सारी दुनिया में पीएम मोदी के आने के बाद भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। अब भारत को गंभीरता से सुना जाता है। राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के लिए बहुत सारी योजनाओं को लागू किया लेकिन, छत्तीसगढ़ में यहां की कांग्रेस सरकार ने इसे लागू नहीं किया।
बता दें कि सीतापुर विधानसभा सीट एक ऐसी सीट है, जिसपर 1952 के पहले चुनाव से लेकर आज तक कभी भी भाजपा ने जीत का स्वाद नहीं चखा है। यही वजह है कि इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा लोगों को लुभाने हर संभव प्रयास में जुटी हुई है। यहां से खाद्य मंत्री अमरजीत भगत चुनाव लड़ रहे हैं जबकि बीजेपी ने सेना की नौकरी छोड़ राजनीति में आए रामकुमार टोप्पो को अपना उम्मीदवार बनाया है।