शिक्षिका ने छात्र पर टोटका आजमाने के लिए दाग दी माचिस के तिलिया
गरियाबंद । गरियाबंद में एक शिक्षिका ने एक छात्र पर टोटका आजमाने के लिए उसे माचिस की तीली से दाग दिया। मामले की हुई शिकायत पर अब BEO ने शिक्षिका को शो काउज नोटिस जारी किया है। मामला गरियाबंद के मैनपुर विकासखंड का है।जानकारी के मुताबिक स्कूल में दूसरे बच्चों के साथ बातचीत नही करने वाले छात्र को चंचल बनाने शिक्षिका के घरेलू नुस्खे को आजमाया और उसे माचिस की तीली से दाग दिया।
लेकिन टोटका अब शिक्षिका को अब भारी पड़ गया है।मामला मैनपुर ब्लॉक के लधवापारा प्राथमिक स्कूल का है, जहां पदस्थ शिक्षिका सविता जोशी ने 24 जनवरी को कक्षा 5 वी में पढ़ने वाले बबरु यादव के गर्दन पर जलते माचिस की तीली दाग दी। जिससे गर्दन में घाव बन गया है। मामले को लेकर पिता मदन यादव ने बीइओ महेश पटेल के समक्ष लिखित शिकायत दी है। जिसके बाद 27 जनवरी को बीइओ पटेल ने शिक्षिका को शो कॉज नोटिस जारी किया है।