
सुकमा। नक्सली गतविधियां लगातार चलती आई है। दरअसल नक्सलियों की लगाई आईईडी ब्लास्ट एक आदिवासी बच्ची बुरी तरह से झुलस गई हैं। घायल 11 वर्षीय बच्ची चिंतलनार के तिम्मापुरम की बताई जा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के चेहरे समेत शरीर में कई गंभीर चोट आई है। वही बच्ची का इलाज सीआरपीएफ़ के हॉस्पिटल में चल रहा हैं।