छत्तीसगढ़दुर्ग

500 रुपये प्रतिदिन फ्लैट में पुलिस ने मारा छापा, भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त, कॉलोनी में…

दुर्ग। दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। भिलाई के सुपेला थाना अंतर्गत चौहान ग्रीन वैली कॉलोनी के फ्लैट नंबर E6-37 में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान फ्लैट से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। यह फ्लैट कमल किशोर नायक का है, जो रेलवे में कार्यरत है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मामले की शुरुआत OLX और एक फर्जी OYO वेबसाइट पर कमल किशोर द्वारा फ्लैट को 500 रुपये प्रतिदिन की दर से किराए पर देने के विज्ञापन से हुई। कॉलोनीवासियों को फ्लैट में लगातार नए लोगों की आवाजाही पर शक हुआ। इसके बाद कॉलोनी के ही एक युवक और युवती ने ग्राहक बनकर फ्लैट मालिक से संपर्क किया और रविवार शाम 4:30 बजे वहां पहुंचे। उन्होंने देखा कि फ्लैट दिखाने के लिए एक 16 वर्षीय किशोर मौजूद था, जो जोमैटो में भी काम करता है। युवक को गतिविधियां संदिग्ध लगीं और उसने इसकी जानकारी कमल किशोर को दी। इसके तुरंत बाद कमल फ्लैट पर पहुंचा और युवक-युवती को कमरे में बंद कर दिया। शोर-शराबा सुनकर कॉलोनीवासी मौके पर पहुंचे और कमल किशोर समेत किशोर को पकड़ लिया। तुरंत स्मृति नगर चौकी पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की।

फ्लैट से 100 से अधिक पुराने मोबाइल फोन, उपयोग की हुई बैटरियां, वायर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सिम कार्ड, ढेर सारे ताले, ड्रिल मशीन, उपयोग किए गए कंडोम, महिलाओं के बाल, कंप्यूटर और कई सीडी जब्त की गईं। साथ ही, एक रजिस्टर भी मिला जिसमें 1950 से रेल हादसों की कटिंग्स चिपकाई गई थीं और उन पर कमल की हैंडराइटिंग में टिप्पणियां थीं। इससे यह मामला और भी रहस्यमयी बन गया है।

स्थानीय निवासी निर्मला ने बताया कि बम बनाने के सामान की बरामदगी से कॉलोनी में दहशत का माहौल है। उन्होंने बैचलर युवकों और युवतियों की भी जांच की मांग की है।

वहीं, ग्रीन वैली सोसाइटी के प्रभारी पीएसएन राव ने बताया कि उन्हें काफी समय से इस फ्लैट में संदिग्ध गतिविधियों का संदेह था। उन्होंने पुलिस को सूचित कर कार्रवाई की मांग की है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। बरामद सामानों की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी और फ्लैट में आने-जाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस प्रवक्ता पदम श्री तंवर ने बताया कि ग्रीन वैली में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली तुरंत पुलिस टीम को रवाना किया गया, एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button