आज आरंग में होगा सांस्कृतिक लोककला मंच ‘पुन्नी के चन्दा” चंपा निषाद का कार्यक्रम , मंत्री डहरिया होंगे मुख्य अतिथि
आरंग। श्री सार्वजनिक नवदुर्गोत्सव समिति महामाया पारा आरंग के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध कलाकार चंपा निषाद,निर्मला ठाकुर ,ननकी ठाकुर का सांस्कृतिक लोककला मंच पुन्नी के चन्दा का कार्यक्रम सुमधुर गीत संगीत के साथ जगराता कार्यक्रम का आयोजन आज 11 अक्टूबर सोमवार को किया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शिवकुमार डहरिया केबिनेट मंत्री छ.ग. शासन होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्रशेखर चन्द्राकर अध्यक्ष नगरपालिका परिषद आरंग करंगे अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कोमल सिंग साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग , श्रीमति भारती देवांगन अध्यक्ष आरंग शहर कांग्रेस कमेटी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नरसिंग साहू उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद आरंग शरद गुप्ता (जीतू) पार्षद नगरपालिका परिषद आरंग गणेश बांधे एल्डरमेन नगरपालिका परिषद आरंग उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम आज 11 अक्टूबर सोमवार को रात्रि 9 बजे से महामाया पारा आरम्भ होगा।