आरंगछत्तीसगढ़

आम आदमी पार्टी का विधानसभा स्तरीय बैठक ग्राम बाना में हुआ संपन्न

आरंग

आम आदमी पार्टी सभी विधानसभा में मज़बूत संगठन के निर्माण में जुटी हुई है। आरंग विधानसभा में भी उसी कड़ी में प्रदेश एवं केंद्रीय नेतृत्व विधान सभा आरंग में पूरी ज़ोर शोर से वार्ड ,ग्राम सर्कल तक एक मज़बूत संगठन स्तंभ खड़ा करने में काम कर रही है। विधान सभा में सर्कल स्तर पर संगठन खड़ा हो गया है। ग्राम स्तर में भी लगभग 70 प्रतिशत संगठन खड़ा हो गई है। अब बूथ वार्ड में संगठन खड़ा कर विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरी ताक़त के साथ चुनाव लड़ेगी।

 

आम आदमी पार्टी का निर्माण विश्व के महान महापुरुष बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी एवं शहीदे आज़म भगत सिंह जी के सिद्धांतों एवं विचारों से प्रेरित होकर नये भारत के निर्माण में सभी नागरिकों को देश में शिक्षा स्वास्थ्य एवं मूलभूत नागरिक सुविधा में बिना भेदभाव के उन्नत आधुनिक सुविधा प्रदान कर देश में आपसी भाईचारा को बढ़ावा देने देश को आधुनिक भारत के रूप में खड़ा करने के अरविंद केजरीवाल के सपने को देश के सच्चे सपूत उनकी मुहिम में जुड़ कर देश सेवा में हाथ बटा रहे है। श्री केजरीवाल की ईमानदार सरकार उन्नत आधुनिक गुणवत्ता युक्त शिक्षा एवं स्वास्थ्य एवं मूलभूत नागरिक सुविधा का मॉडल जो देश एवं दुनिया में जाने जाती है। जिसको लेकर प्रदेश के सभी विधानसभा में अरविंद केजरीवाल की सरकार एवं भगवंत मान की सरकार के कार्यों को जन जन तक पहुँचाने विधानसभा आरंग में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पूरी सिद्गत मेहनत से जुटे हुए है। मज़बूत संगठन निर्माण में अहम ज़िम्मेदारी मिलने वाले साथीयो के स्वागत समारोह एवं पार्टी संगठन तथा महारैली को लेकर ग्राम बाना में बैठक आहूत किया गया जिसमें आम आदमी पार्टी के जुझारू लोकप्रिय कर्मठ नेता परमानंद जांगड़े एवं संदीप पाठक की टीम से मोहित एवं ब्लॉक अध्यक्ष द्वारका नारंग, डागेश्वर भारती की गरिमामयी उपस्थित में शुभारंभ हुआ।

जांगड़े एवं मंचस्त अतिथियों ने छतीसगढ़ महतारी एवं बाबा साहब भीम राव आंबेडकर जी एवं शहीदे आज़म भगत सिंह  का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बैठक की मेज़बानी ब्लॉक कोसरेंगी से दिगंबर निषाद, भीम यादव की पूरी टीम के अगुवाई में संपन्न हुआ।

जिसमें आम आदमी पार्टी विधान सभा आरंग से सैंकडो की संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित हुयें।

आज का बैठक में नव निर्वाचित सर्कल इंचार्ज ,ग्राम एवं बूथ इंचार्ज एवं वरिष्ठ जनों को श् का स्वागत सत्कार परमानंद जांगड़े एवं मंचस्त अतिथियों ने फल एवं गुलाल लगाकर नव नियुक्त पदाधिकारीयो का स्वागत किया एवं नवनियुक्त पदाधिकारीयो को बधाई शुभकामनाएँ दिया गया। जिसमें सर्कल इंचार्ज भीम निषाद,सोमनाथ यादव, बुधेलाल लहरी, ईश्वरी बंधे, नरेन्द्र टंडन , देवेंद्र बंजारे ,भूनेश जांगड़े , नरेंद्र टंडन , राजा माहेश्वरी , जितेंद्र टंडन ,जनकराज जोगी , विक्की टंडन ,तुलेस रात्रे ,डोमार सिंह भारद्वाज , संजीव सोनवानी , कमलेश गिलहरे ,धर्मेंद्र गिलहरे, राकेश जांगड़े ,संदीप टंडन, कुशल धीवर, लक्ष्मी नारायण माँडले, पोषण महेश्वरी, मनोज धीवर,दीपक ओगरे आदि नवनियुक्त सर्कल इंचार्ज को परमानंद जांगड़े एवं मंचस्त अतिथियों ने बधाई शुभकामनाएँ प्रेषित किया एवं श्री जांगड़े के प्रस्ताव पर तुलसी दास को आम आदमी पार्टी विधानसभा आरंग का मुख्य प्रवक्ता बनाने का निर्णय लेते हुए प्रस्ताव पारित कर प्रवक्ता नियुक्त किया एवं आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयो को बधाई शुभकामनाएँ प्रेषित किया तत्पश्चात् संदीप पाठक का वीडियो कान्फ़्रेंश के माध्यम से उनका संदेश को सभी कार्यकर्ताओं ने सुना देखा जिसमें दीप पाठक ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयो को नवीन ज़िम्मेदारी मिले जाने पर बधाई शुभकामनाएँ दिया

ग्राम एवं वार्ड कमेटी के गठन को ईमानदारी से 15 दिनों के अंदर खड़ा करने का आग्रह किया एवं 2 जुलाई को अरविंद केजरीवाल एवं भगवंत मान के बिलासपुर में प्रस्तावित महारैली को लेकर गावँ गावँ वार्ड वार्ड में जन मानस को कार्यक्रम में जाने के लिये निमंत्रण देने को लेकर  पाठक  ने कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया जिसे सभी सदस्यों ने इस महारैली को सफल बनाने विधान सभा आरंग से 20 से 25 बस महारैली में पहुँचने का भरोसा दिलाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button