छत्तीसगढ़

केंद्र सरकार द्वारा 2023-24 का बजट में युवाओं के लिए बड़े-बड़े सौग़ातें- सोनू

भाजपा युवा नेता पुर्ण प्रकाश(सोनू) साहू ने कहा है की केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने 2023-24 का बजट पेश किया गया है जिसमें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की शुरूआत की जाएगी। युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे। 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।

अमृतकाल का यह पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। निश्चित तौर पर यह बजट किसानों को समृद्ध करने वाला व महिला सशक्तिकरण क्षेत्र में बहुत ही अच्छा बजट है जो कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन को पूरा करने वाला है आज की आकांक्षी सोसायटी, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग, सभी के सपनों को पूरा करेगा महिलाओं को और अधिक आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए महिला सम्मान सेविंग स्कीम का प्रावधान होने से अब महिलाओं को 02 लाख रु. तक की रकम जमा कर सकेगी, इसके साथ ही उन्हें प्रतिवर्ष 7.5 प्रतिशत का लाभ भी होगा। इससे देश की लाखों महिला स्व सहायता समूह को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बजट में गरीब जनता के लिए आवास से लेकर कई जरूरी होने एवं मध्यम वर्गीय लोगों को 7 लाख से कम आय होने पर उन्हें टैक्स में छूट दी गई है।

साहू ने बताया कि 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ सहस्थान में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे व ढ़ेर सारी सौग़ातें मिलने से विद्यार्थी व युवाओं में ख़ुशी का माहौल है जिसका सोनू साहू ने किया स्वागत अभिनंदन व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी व माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी का किया आभार व धन्यवाद॥

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button